Saturday, May 9, 2009

सितारों के बीच से चुराया है आपको दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको इस दिल का ख्याल रखना ,क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको .|

प्रोपोसे करने का शायरी ...कुत्ता मर गया रजाई में , मैं पागल हो गया तेरी जुदाई में , हाथी नदी में बह नहीं सकता ,अपुन तेरे बिना रह नहीं सकता .|

हर नज़र को एक नज़र की की तलाश है , हर दिल में छुपा एक एहसास है | आप से प्यार युही नही किया हमने क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है

मुस्कुराते पलकों पे सनम चले आते हैं ,आप क्या जानो कहाँ से हमारे घूम आते हैं ,आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहा किसी ने कहा था के ठेरों हम अभी आते हैं.

हर् कामयाबी पे आप का नाम होगा , आपके हर् क़दम पे दुनिया का सलाम होगा, मुश्किलों का सामना हिम्मंत से करना , दुआ है एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा